नई दिल्ली:- लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ”स्वामी विवेकानन्द ने दुनिया के लोगों से गर्व से कहा था- मुझे ऐसे धर्म से होने पर गर्व है जिसने दुनिया को सार्वभौमिक स्वीकृति और सहिष्णुता की शिक्षा दी है, जिसने दुनिया को न केवल सार्वभौमिक स्वीकृति और सहिष्णुता की शिक्षा दी है बल्कि यह विश्वास भी सिखाया है कि दुनिया के सभी धर्म सच्चे हैं। मुझे उस देश से होने पर गर्व है जिसने सभी सताए हुए धार्मिक व्यक्तियों और शरणार्थियों को आश्रय दिया है। यही वह देश है जो हमें विरासत में मिला है। अब, स्थिति खराब हो गई है यह इतनी तेजी से बदल रहा है कि इसने हमारे देश की अल्पसंख्यक आबादी के बीच आशंकाएं, भय पैदा कर दिया है।”
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में लद्दाख और मालदीव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “.शराष्ट्रपति के अभिभाषण में सुरक्षा चिंताओं पर एक शब्द भी नहीं कहा गया। लद्दाख में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मालदीव में क्या हो रहा है?”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इन्होंने (अधीर रंजन चौधरी) चीन और LAC के संबंध में जो कुछ भी कहा, मैं उससे असहमति व्यक्त करता हूं। मैं इसकी निंदा करता हूं।”