नई दिल्ली :- IPO को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉस मिला है। आईपीओ ओपन होते ही 1 घंटे में फुल सब्सक्राइब हो गया। सुबह 11.40 मिनट पर इस आईपीओ को 2.76 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। कंपनी के आईपीओ का आईपीओ का प्राइस बैंड 147 रुपये से 155 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है।
Contentsक्या है लॉट साइजक्या है जीएमपी?
रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 2.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स सेक्शन में 0.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का सेक्शन अब भी खाली है। यह भी 28 रुपये का शेयर एक साल से कर रहा था मालामाल, एक खबर ने निवेशकों का बिगाड़ा मूड, शेयर धड़ाम
क्या है लॉट साइज
कंपनी ने 96 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,880 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। वहीं, कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है। आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 7 फरवरी तक ओपन रहेगा। बता दें, कंपनी ने कर्मचारियों को एक शेयर 7 रुपये की छूट दी है।