Dastak Hindustan

एलआईसी की मार्केट कैपिटल हुई 6 लाख करोड़, पहली बार शेयर 1000 रु के पार

नई दिल्ली :- सोमवार को देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज पहली बार एलआईसी का शेयर 1000 रु के पार पहुंचा है, जबकि इसकी मार्केट कैपिटल 6 लाख करोड़ रु से अधिक हो गई है। कंपनी का शेयर 8 फीसदी से अधिक उछला है। बीएसई पर 944.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले एलआईसी का शेयर 954.25 रु पर खुला और करीब पौने 12 बजे ये 76.35 रु या 8.08 फीसदी की मजबूती के साथ 1021 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 6.45 लाख करोड़ रु है। आज अभी तक के कारोबार में यह 1,027.95 रु तक ऊपर गया है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

एचडीएफसी बैंक में बढ़ाएगी हिस्सेदारी

पिछले हफ्ते देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को एचडीएफसी बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई थी। आरबीआई ने एलआईसी को एचडीएफसी बैंक में अतिरिक्त 4.8% हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दी। इससे बैंक में एलआईसी की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 9.99% हो जाएगी।

सब्सिडियरी कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा

एलआईसी की सब्सिडियरी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश किए। कंपनी का प्रॉफिट दो गुना से अधिक होकर 1,163 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 480 करोड़ रुपये रहा था।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के अनुसार इस तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,792 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,876 करोड़ रुपये थी। कंपनी की ब्याज आय पिछले साल की तीसरी तिमाही के 5,839 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 6,744 करोड़ रुपये हो गई।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *