Dastak Hindustan

मैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हृदय से अभिनंदन करता हूं- सीएम योगी

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- अंतरिम बजट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पीएम मोदी के मार्गदर्शन में लोकसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करने वाला है। 140 करोड़ भारतीय की आशाओं, आकांक्षाओं के अनुरूप बजट पेश करने के लिए मैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हृदय से अभिनंदन करता हूं। बजट सभी वर्ग के सपने को पूर्ण करने के हिस्से में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।”

अंतरिम बजट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में जो बजट आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया वो नए भारत की तस्वीर है। 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प रखा गया है उस संकल्प की सिद्धि के लिए इस बजट में साफ दिख रहा है। अनेकों ऐसे काम जो सीधे-सीधे समाज के अंतिम छोर में खड़े हुए लोगों को आगे लाने का काम किया गया है। इस बजट से अनेक योजनाओं से सभी लोग प्रभावित होने वाले हैं।”

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *