पंकज केसरी/ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
शाहगंज ( सोनभद्र):- पर्यावरण से जुड़ी हुई रूचि एवं अध्ययन पर नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल 2024 में प्रकृति एवं पक्षियों से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातों के अंतर्गत वर्तमान समय में पक्षियों की कुछ प्रजातियां भौतिक सुविधाओं के चकाचौंध में विलुप्ति के कगार पर खड़ी हो चुकी है।
ऐसे में वन विभाग द्वारा महत्वपूर्ण पहल करते हुए बच्चों में उनकी रुचि एवं जानकारी पर अवॉर्नेस प्रोग्राम अंतर्गत संत भगवानन्द पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित रॉबर्ट्सगंज रेंज, कैमूर वन जीव प्रभाग, मिर्जापुर द्वारा कराया गया जिसमें कुल 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रबंधक सतीश श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य नितीश श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही क्विज प्रतियोगिता में शामिल बच्चों में से प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान वाले बच्चों के नाम की घोषणा करते हुए इन्हें प्रमाण पत्र भी सौंपे जाएंगे। जिसमे रेंजर श्रद्धा त्रिपाठी, शिवम सिंह वन दरोगा, श्रीकांत मौर्य वन दरोगा मौजूद रहे।