Dastak Hindustan

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स शोकेस करेगी कारें

नई दिल्ली :- देश का पहला भारत मोबिलिटी एक्सपो 1 फरवरी से 3 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होने जा रहा है। इस एक्सपो में टाटा मोटर्स भी भाग लेगी और कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इस इवेंट में 8 कारों को शोकेस करेगी।

टाटा मोटर्स ने भले ही सीएनजी कार मार्केट में काफी देरी से एंट्री की है लेकिन अपने नए इनोवेशन के चलते आज ये इस सेगमेंट की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। पिछले साल कंपनी ने पंच और अल्ट्रोज में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया था, और अब टाटा मोटर्स फेसलिफ्ट नेक्सन को भी इस फ्यूल ऑप्शन में पेश करने वाली है। टाटा सीएनजी किट इस एसयूवी के 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस/ 170 एनएम) के साथ देगी, हालांकि इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम होगा। टाटा नेक्सन सीएनजी को मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में पेश कर सकती है।

अक्टूबर 2023 में फेसलिफ्ट टाटा सफारी को नए डिजाइन और कई मॉडर्न फीचर के साथ लॉन्च किया गया था। उस समय कंपनी ने इस थ्री रो एसयूवी का डार्क मॉडल भी पेश किया था जिसमें अलॉय व्हील, ग्रिल, केबिन थीम और अपहोल्स्ट्री पर ब्लैक कलर दिया गया था, और बाहर की तरफ इसमें ‘डार्क’ बैजिंग दी गई थी। अब ऐसा लगता है कि टाटा मोटर्स इसका नया डार्क मॉडल लेकर आई है जिसे इस एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। हमारा मानना है कि कंपनी इसका रेड डार्क एडिशन शोकेस कर सकती है, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में रेड हाइलाइटस मिल सकते हैं।

कंपनी इस कॉन्सेप्ट के साथ स्टैंडर्ड सफारी का क्रॉस-सेक्शन डिस्प्ले भी शोकेस करेगी जो इसकी अच्छी सुरक्षा को प्रदर्शित करेगा। यह भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट की गई पहली कार है और इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

टाटा एसयूवी लाइनअप में इस साल एक नया मॉडल शामिल होने जा रहा है और ये कार ‘कर्व’ नाम से आएगी। इस गाड़ी को भी इस इवेंट में डिस्प्ले किया जाएगा। कंपनी सबसे पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी, और बाद में इसका आईसीई पावर्ड वर्जन उतारा जाएगा। कर्व ईवी में एक से ज्यादा बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। कर्व आईसीई को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर से पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठा था। यह रेगुलर अल्ट्रोज का स्पोर्टी वेरिएंट है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए जाएंगे, और इसमें नई नेक्सन वाले कई फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें नेक्सन वाला 120पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *