मैनपुरी (उत्तर प्रदेश):- चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में गड़बड़ी होने पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “हाल ही हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव देखा। हमने यूपी का चुनाव भी देखा था उसमें भी किस तरीके से बीजेपी ने बेईमानी की और बेईमानी अगर इस तरीके से होगी तो लोकतंत्र कहा सुरक्षित है। जो आज मेयर का चुनाव जीतने के लिए ये तरीका अपना रहे हैं और इससे पहले यूपी में जितने चुनाव हुए उसमें भी बीजेपी ने बड़े पैमाने पर बेईमानी की। इसलिए हमारा जनता से अपील है कि 2024 का चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है।”
चंडीगढ़ में मेयर पद पर बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल की। सोनकर को 16 मत मिले, जबकि कुमार के पक्ष में 12 मत आए. आठ मतों को अवैध घोषित कर दिया गया।