रांची (झारखंड):- झारखंड में मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और हिनू स्थित ईडी कार्यालय समेत प्रमुख स्थानों पर 100 मीटर के दायरे में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू है। ईडी की ओर से सीएस और डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा प्रबंध का आग्रह किया गया है।
झारखंड में सियासी हलचल के बीच रांची राज भवन के बाहर हलचल तेज हो गई है। पहले से ही राजभवन की ओर से जाने वाले सभी रास्तों में बैरिकेटिंग लगाई गई। वहीं अब सीएम आवास के बाहर भी सुरक्षा और बढ़ा दी गई।
सीएम हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं सियासी हलचल के बीच शाम में सीएम आवास में तीन बसें दाखिल हुई। इन बसों में बैठक कर सत्तापक्ष के 42 विधायकों के राजभवन जाने की चर्चा है। सभी विधायक सुबह 11 बजे से ही सीएम आवास में जुटे हुए हैं।