देहरादून (उत्तराखंड):- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं। वह 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आपको बता दें कि रतूड़ी देहरादून, टिहरी आदि जिलों में जिलाधिाकरी के पद पर भी रह चुकीं हैं। उत्तराखंड में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा है। डॉ. संधू को पूर्व में सेवानिवृत्ति के बाद 6 महीने का कार्यकाल सेवा विस्तार दिया गया था।
केंद्र में प्रतिनयुक्ति में कार्यरत 1988 बैच के डॉ एसएस संधू ने बीते वर्ष उत्तराखंड मुख्य सचिव का पदभार संभाला था। साल भर इस पद पर काम करने के बाद उनके फिर से केंद्र में प्रति नियुक्ति पर जाने की चर्चाएं भी तेज हो गई थी। डॉ संधू को सेवा विस्तार देने की एक प्रमुख वजह बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण की परियोजनाओं परियोजनाएं हैं।
डॉ संधू के बाद राधा रतूड़ी ही सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी मुख्यमंत्री धामी की पसंदीदा अफसर में से एक मानी जाती हैं। धामी सरकार को उत्तराखंड में पहली महिला मुख्य सचिव बनने का श्रेय भी मिलने जा रहा है।