नई दिल्ली :- सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- KPI ग्रीन एनर्जी के शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और इसकी कीमत 1,823.80 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। मार्च 2023 में शेयर ने 388.55 रुपये के 52 हफ्ते के लो को टच किया था।
शेयर में तेजी की वजह
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केपीआईजी एनर्जीया प्राइवेट लिमिटेड को स्काईविन पेपर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से 5MW कपैसिटी के सोलर पावर प्लांट के लिए ऑर्डर मिला है। कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर्स सेगमेंट के तहत मिले ऑर्डर की वजह से शेयर की डिमांड रही। कंपनी के मुताबिक ऑर्डर की शर्तों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूरा किया जाना निर्धारित है। इससे पहले 19 जनवरी को भी कंपनी ने एक ऑर्डर के बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया था कि केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (”सीपीपी”) सेगमेंट के तहत 5.60 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट के लिए एक नया ऑर्डर प्राप्त हुआ।
बोनस शेयर बांट रही कंपनी
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी बांट रही है। बीते दिनों कंपनी ने 1:2 रेश्यो में बोनस शेयर का फैसला किया था। इसका मतलब है कि कंपनी के निवेशकों को प्रत्येक 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा।