Dastak Hindustan

बजट से पहले झमाझम बरसा पैसा, धांसू तेजी में निवेशकों ने कमाए ₹4.58 लाख करोड़

नई दिल्ली :- फार्मा, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में तेजी के दम पर बजट पेश होने से एक दिन पहले आज मार्केट में शानदार तेजी रही। अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद बजट से पहले मार्केट सेंटिमेंट काफी हाई है जिसके चलते शुरुआती कारोबार में रेड जोन में फिसलने के बाद फिर इसने वापसी की। इंट्रा-डे में सेंसेक्स (Sensex) 71850 और निफ्टी 50 (Nfity 50) 21700 के पार चला गया था। मार्केट की इस शानदार तेजी में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की पूंजी आज 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 612.21 प्वाइंट यानी 0.86 फीसदी के उछाल के साथ 71752.11 और निफ्टी 203.60 प्वाइंट यानी 0.95 फीसदी उछलकर 21725.70 पर बंद हुआ है। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी फार्मा करीब ढाई फीसदी तो निफ्टी ऑटो डेढ़ फीसदी से अधिक और निफ्टी बैंक 1 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ है। निफ्टी पर आज 46 शेयर और सेंसेक्स पर 28 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए हैं।

 

निवेशकों ने कमाए 4.58 लाख करोड़ रुपये

 

बाजार में धांसू तेजी के चलते आज निवेशकों की पूंजी बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 30 जनवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 375.20 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 31 जनवरी 2024 को यह उछलकर 379.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *