लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली हैं। अब स्टूडेंट्स अपनी तैयारी के अंतिम पड़ाव पर होंगे और रिवीजन चल रहा होगा। ऐसे में अगर परीक्षा का शेड्यूल नजर में हो तो प्रिपरेशन को उस हिसाब से आगे बढ़ाया जा सकता है। कौन सा पेपर पहले है, कौन सा बीच में और कौन सा आखिर में।इसके मुताबिक टाइम-टेबल में विषयों को जगह दे सकते हैं। आज जानते हैं यूपी बोर्ड दसवीं परीक्षा 2024 के कौन से एग्जाम किस दिन हैं।
किस तारीख पर कौन सी परीक्षा
यूपी बोर्ड दसवीं के एग्जाम 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगे और 9 मार्च 2024 तक चलेंगे। शुरुआत होगी हिंदी और प्राइमरी हिंदी के पेपर से और अंत होगा गुजराती या उर्दू के पेपर से। एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे। पहली शिफ्ट होगी सुबह 8 बजे से दोपहर 11.15 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 से शाम 5 तक की।