नई दिल्ली:- न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद वैक्स संग्राहलय में योग गुरु रामदेव ने अपने मोम के पुतले का अनावरण किया। योग गुरु रामदेव ने कहा, “ये सम्मान योग का है ये सम्मान भारत की सनातन सांस्कृतिक विरासत का है। भारत की अपनी गौरवशाली अध्यात्म की परंपरा का जिसको हमारे पूर्वजो ने जीया। लोग अब तक सोचते थे कि अगर आपको दुनिया के आगे आदर्श बनना है तो किसी और ही रास्ते पर चलना होगा। लेकिन जब इस वैक्स संग्राहलय में एक साधू का पुतला भी लगेगा तो ये सनातन के सत्य के विजय की प्रतिष्ठा होगी।”
मैडम तुषाद न्यूयार्क में योग गुरू स्वामी रामदेव पहले भारतीय सन्यासी हैं जिनकी मोम की प्रतिकृति (Wax Figure) लगने जा रही। इससे पहले महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान समेत अब तक करीब 12 हस्तियों का पुतला लंदन के इस म्यूजियम में लगाया जा चुका है।