सोनभद्र से विवेक मिश्रा के स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र बीजपुर स्थित बबुआ राम तिवारी पिता स्व विश्वा मित्र तिवारी निवासी धरतीडाड़ सोमवार शाम करीब 4 बजे निधन हों गया। वन विभाग के रिटायर कर्म चारी थे। नकटु, सिरसोती, अंजनी, नधिरा बैरियर पर भी तैनाती थी। 20 वर्ष तक लगातार दुद्धी में तैनाती के बाद रिटायर हुए थे। एक नंबर के काम से पूरे विभाग में हमेशा चर्चा का विषय बनें रहें।
85 की अवस्था में निधन हुआ। तिवारी अपने कार्य प्रणालियों के चलते आम जनों में मिलनसार छबि के रूप में ख्याति विद्यमान थी। शोक संवेदनाओं के देने का क्रम सुचारू रूप से किया जाने लगा विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मीडिया कर्मियों में भी शोक सभा का आयोजन करते हुए अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कमलेश कमल, श्याम जी पांडेय, श्यामा चरण द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित रहे।