विवेक मिश्रा/ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
घोरावल (सोनभद्र):- विकास खण्ड-घोरावल के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय *भवना* घोरावल में आयोजित *वार्षिकोत्सव* *2024*,शिक्षक-अभिवावक बैठक कार्यक्रम का शुभारंभ *मुख्य अतिथि* अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला पंचायत अरूण सिंह पटेल द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्विप प्रज्वलित कर किया गया।
*विशिष्ट अतिथि* अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार , द्वारा बच्चो के सांस्कृतिक रंगारंग कार्ययक्रमो की दिल से प्रसंशा करते हुए विद्यालय विकास के लिए सहयोग की बात कही, *अति विशिष्ट अतिथि* जिला अध्यक्ष (किसान मंच) वीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चो का मनोबल बढ़ाए *कार्यक्रम की अध्यक्षता* कर रहे।
*खण्ड शिक्षा अधिकारी* अशोक कुमार सिंह द्वारा इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को पुरष्कृत किये। मंच का संचालन कर रहे *जिला संगठन मंत्री* हुकूम चंद्र द्वारा कंपोजिट विद्यालय भवना के अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की।
इस दौरान ग्राम पंचायत भवना के *ग्राम प्रधान प्रतिनिधि* संजय कुमार सिंह , *SRG* संजय मिश्रा *ARP* अखिलेश कुमार सिंह , विद्यालय के प्रभारी प्र. अ. ज्ञानेद सिंह , उदयभान मोo असगर , मनीषा सचान , संगीता सिंह , उर्मिला मिश्रा , अनीता पांडेय, हर्ष प्रताप , एवम् समस्त अभिभावक व बच्चे भी उपस्थित रहे।