नई दिल्ली :- भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के एक और स्टार कलाकार, गायक, और एक्टर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) इन दिनों काफी छाए हुए हैं। इनके द्वारा गाए गए गानों का क्रेज का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इनके गाने हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं चाहे इनका गाना ‘पेन्ही के नाच घुंघरू’ हो या फिर ‘फराक वाली’ गाना हो। खैर आज गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का एक और गाना रिलीज किया गया है। इस गाने के बारे में बात करने से पहले आपको बता दें कि गुंजन सिंह भी उन चुनिंदा भोजपुरी कलाकारों में से एक हैं जिनके गानों को पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि देश के हर एक क्षेत्र में सुना जाता है। बता दें गुंजन सिंह का नया वीडियो सॉन्ग ‘जवानी क दे हवाले’ को आज ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ (Saregama Hum Bhojpuri) नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। रिलीज के साथ ही गाने ने अपनी धमक भी दिखाना शुरू कर दिया है।
‘जवानी क दे हवाले’ (Jawani Ka De Hawale) गाने की बात ही क्या करें, इसमें तो गुंजन सिंह के स्वर ने पहले से ही आग लगा रखी थी, ऊपर से पूजा निषाद के ठुमकों ने पूरी महफिल ही लूट ली। इस गाने में गुंजन सिंह अलग ही तेवर और अंदाज में दिख रहे हैं।