पटना (बिहार):- राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “अभी चर्चा लगातार है कि(नीतीश कुमार) फिर NDA गठबंधन में आएंगे। यह बात तो सही है कि जहां हैं वहां नीतीश जी काफी परेशान हैं इसीलिए वहां से निकलना चाहते हैं। अगर भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है।”
मुताबिक नीतीश कुमार 28 जनवरी को बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। ऐसे में नीतीश कुमार के एक बार फिर एनडीए में आने को लेकर उनके पुराने सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने उन पर सवाल उठाए हैं। उपेंद्र कुशवाहा पहले जेडीयू में ही थे लेकिन लगातार नीतीश कुमार और महागठबंधन के खिलाफ बयान देने की वजह से उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। इसके बाद कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी बना ली थी।