मुंबई (महाराष्ट्र):- अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘देसी बॉयज’ दर्शकों ने काफी पसंद की थी। साल 2011 में आई इस फिल्म को डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने निर्देशित किया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह थी। वहीं फिल्म के गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। लंबे वक्त से इसके सीक्वल को लेकर खबरें थी कि फिल्म में सभी को अक्षय-जॉन एक साथ नजर आएंगे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम इस बार फिल्म में नहीं दिखेंगे। पीपिंगमून के मुताबिक, अक्षय और जॉन ‘देसी बॉयज’ के सीक्वल में नहीं होंगे। दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मेकर्स फिल्म में युवा कलाकारों को कास्ट करने करने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म की कास्ट और स्क्रिप्ट से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के सीक्वल की कहानी पूरानी वाली कहानी से पूरी तरह से एक अलग कहानी होगी। बस नाम एक जैसा होगा। वहीं ‘देसी बॉयज 2’ निर्देशन लक्ष्य राज आनंद करने वाले हैं। लक्ष्य राज एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अटैक’ के निर्देशन के फेमस हैं।