नागांव (असम):– कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, “हमारे क्षेत्रिय सासंद गौरव गोगोई ने सत्राधिकार से मुलाकात की और कहा कि राहुल गांधी बोर्दोवा थान 5-10 मिनट के लिए नमन करने आना चाहते हैं। 20 जनवरी को असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर गड़बड़ हो सकती है इसे ध्यान में रखते हुए असम सरकार ने तय किया है कि राहुल गांधी 22 जनवरी को सुबह बोर्दोवा थान नहीं जा सकते वे शाम 3 बजे के बाद जा सकते हैं।
आज हम वहां पहुंचे और हमने बार-बार निवेदन किया कि हमारे सांसद जिनका संसदीय क्षेत्र है उन्हें जाने दिया जाए। पहले उन्होंने ये भी मंजूर नहीं किया। बाद में अनुमति मिलने के बाद राहुल गांधी को नहीं जाने दिया गया लेकिन गौरव गोगोई और विधायिका तो जाने दिया गया। ये साफ हो गया है कि ये उनकी हमेशा से रणनीति रही है कि राहुल गांधी को नहीं जाने दिया जाए।”