Dastak Hindustan

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बढ़ा उत्साह

हैदराबाद (तेलंगाना):- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और उनकी टीम अबू धाबी में अपने ट्रेनिंग कैंप के बाद आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक हफ्ते तक UAE में इस टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया था।

PTI और ANI द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, ओली पॉप, बेन स्टोक्स, ब्रेंडन मैकुलम और अन्य खिलाड़ी भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने कदम रख चुके हैं। अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत की सरजमीं पर आगमन का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *