Dastak Hindustan

हमें भविष्य की रक्षा करनी है तो बच्चों की रक्षा करनी होगी- अखिल नारायण देव पाण्डेय 

विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा-निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में जनपद स्तर पर बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में रावर्टसगंज, चोपन, के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर भ्रमण कर बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य के आधार हैं। जो विषय बच्चों के अधिकार से संबंधित हैं उनको अलग-अलग विभागों द्वारा क्रियान्वित कराने एवं आपसी समन्वय से कार्य करते हुए शासन की मंशा को धरातल पर मूर्त रूप प्रदान कराने का कार्य टीम द्वारा किया जा रहा हैं, यदि कही बाल भिक्षावृत्ति, बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल शोषण, बाल विवाह होने की जानकारी प्राप्त होतीं हैं तो तत्काल सम्बंधित थाना, जिला बाल संरक्षण इकाई, मानव तस्करी रोधी इकाई,या चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित करें जिससे तत्काल संज्ञान लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं रेस्क्यू अभियान पूरे जनवरी माह तक चलेगा,साथ ही यह भी बताया गया की जिला बाल संरक्षण अधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर बाल भिक्षावृत्ति, बाल तस्करी रोकथाम हेतु बेहतरीन कार्य करने वाली अधिकृत स्वयंसेवी संस्थाओं एवं व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित एवं प्रोत्साहित कराया जायेगा।

अभियान में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय, सदस्य अमरेश पाठक,अमित चन्देल, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक,गायत्री दुबे, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से नीलू यादव आदि सम्मिलित रहे।

 

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *