मैनपुरी (उत्तर प्रदेश):– समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “अच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन आज भी धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए। युवा बेरोज़गार हैं। बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता, अगर सरकार चाहती है कि समाज आगे बढ़े तो गांव-गांव में अच्छी शिक्षा की ओर सरकार को काम करना चाहिए।”
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “भाजपा की सरकार लगातार ED का प्रयोग कर रही है, विपक्षी दलों के खिलाफ CBI का प्रयोग कर चुकी है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टीयों पर इस तरह के प्रहार बढ़ जाते हैं।”