Dastak Hindustan

शाहगंज की गलियों का हो रहा कायाकल्प

पंकज केसरी/विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

शाहगंज (सोनभद्र):- ग्राम पंचायत बेलाटाड़ के ग्राम प्रधान सुरैया बानो द्वारा राजस्व गांव के गलियों का भी कायाकल्प करने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इस दौरान राजस्व गांव शाहगंज में मस्जिद से होकर गुजरने वाली गालियां भी नालियों के साथ ही साथ आरसीसी रोड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशान खान ने कहा कि अधिक से अधिक गलियों का कायाकल्प करवाया जाएगा। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों में भी जबरदस्त उसका देखा गया। हर घर नल योजना की पाइपलाइन को दुरुस्त करवाने के बाद यह सीसी रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। बताते चलें कि अभी कुछ माह पूर्व प्राथमिक विद्यालय शाहगंज के बगल में इंटरलॉकिंग ईंट, बेंच इत्यादि सहित सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य रामेश्वर पांडेय मौजूद रहे।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *