Dastak Hindustan

जल्द ही खातों में आएगा प्रधानमंत्री की 16वीं किस्त का पैसा

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) के तहत केंद्र सरकार की मोदी सरकार हर साल करोड़ों किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त यानी कुल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। सरकार ने आखिरी बार 16 नवंबर को योजना के तहत 15वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था। इसके बाद 16वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। जिसको लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।

दरअसल, 15वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के बाद से देशभर के करोड़ों किसानों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan Nidhi Yojana 16th Installment) का इंतजार है। ऐसे में लोगों के मन में येस सवाल जरूर होगा कि सरकार अगली किस्त कब जारी करेगी? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त फरवरी से मार्च के बीच जारी की जाएगी। हालांकि, अभी तक 16वीं किस्त को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

 

इसके अलावा किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इन दोनों कार्यों को न करवाने वाले लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ई-केवाईसी करने के लिए पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आगे राइट साइड पर ई-केवाईसी के विकल्प को चुनें।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *