लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- लखनऊ में रहमत नगर के निवासी पवन कुमार जो जल विभाग में काम करते हैं। घूमी खेड़ा में उनका काम चल रहा था इसी बीच उनका पाई चोरी हो गया और जिसकी सूचना उन्होंने प्रधान को दी। प्रधान से फ़ोन पर बात करने के बाद उन्होंने पूरी जानकारी दी लेकिन प्रधान के द्वारा यह कहा गया कि मैंने आप आपका ठेका नहीं ले रखा है घूमि खेड़ा गांव के प्रधान प्रवेश उर्फ शिबू के द्वारा यह बात कही गई। पवन से गांव के प्रधान ने इस तरह की वार्तालाप करी जो निश्चित ही गलत थी।
उसके बाद में किसी व्यक्ति द्वारा जल निगम अधिकारी का झांसा देकर पवन सिंह के पास फोन कराया गया और उनका काम रुकवा दिया गया। इस तरह से योगी सरकार में एक बार फिर गुंडाराज शुरू हो गया है। गांव के प्रधान के द्वारा की गई हरकत की दस्तक हिंदुस्तान घोर निंदा करता है और सरकार से अपील करता है कि इस मामले की पूरी जांच की जाए।