Dastak Hindustan

सोनभद्र में डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस का किया गया आयोजन

विवेक मिश्रा की रिपोर्ट

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) :- आज शुक्रवार को जनपद के डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए गणित से संबंधित मॉडल व प्रोजेक्ट आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों ने अपने मॉडल व प्रोजेक्ट के विषय में व्याख्यान दिया। मॉडल एवं प्रोजेक्ट के निर्माण में कक्षा 8वीं की आराध्या, सिद्धार्थ,सौरभ, जाह्नवी, यश,उत्कर्ष, 9वीं की रिद्धिमा, मृत्युंजय, अनुपम, 10वीं के छात्र सर्वेश, शिवेंद्र,11वीं की भूमि चतुर्वेदी,श्रेया जायसवाल, 12वीं के वैभव एवं मोहित आदि की विशेष भूमिका रही। प्रदर्शनी के क्रम में रंगोली, कठपुतली, कार्ड मेकिंग, क्विज,त्रिभुज आधारित फील्ड एक्टिविटी एवं सलाद डेकोरेशन आदि आकर्षण के केंद्र रहे। सभी कक्षाओं के बच्चों ने मॉडलों देखा व उनके विषय में जानकारी भी प्राप्त किया।

गणित के अध्यापक मनीष गुप्ता जी ने रामानुजन जी के ‘पाई एवं संख्याओं’ के सिद्धांत पर प्रकाश डाला व उनके जीवन संबंधी घटनाओं के बारे में भी बताया।

छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ अंकुर भाटिया ने गणित के अनुप्रयोगों को अपने जीवन के साथ जोड़ने और गणितीय सिद्धांतो को जीवन में अपनाने की बात कही। कार्यक्रम के संचालन में गणित के अध्यापक तमोजीत भट्टाचार्य, आशुतोष, राहुल एवं काजल की महती भूमिका रही। बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए गणित से संबंधित काउंसिलिंग भी की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *