Dastak Hindustan

चंडीगढ़ में करीब 400 करोड़ की परियोजना को आगे बढ़ाया गया- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

चंडीगढ़ (हरियाणा):- 9 परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज करीब 400 करोड़ की योजनाओं से स्वच्छता, शिक्षा, सुरक्षा, आवासीय सुविधाएं और उच्च शिक्षा के परियोजना को आगे बढ़ाया गया है। यहां की सुरक्षा के लिए कुछ वाहनों को भी जोड़ा गया है और लगभग 744 युवाओं को सहायक उप निरीक्षक, कांस्टेबल के रूप में नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कल संसद ने देश की आपराधिक न्याय इतिहास में परिवर्तन लाने वाले तीन विधेयकों को कानून में बदलने का काम समाप्त कर लिया है। इसके (नए आपराधिक कानून) पूरी तरह लागू होने के बाद किसी भी आपराधिक मामले की प्रक्रिया तीन साल से अधिक का समय नहीं लेगा।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्री देविकूप भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव’ में कहा, “देश के हर हिस्से, दुनिया के हर कोने में गीता का संदेश पहुंचना चाहिए इसलिए यह गीता महोत्सव 2016 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत हुई और 7 साल में इसके सभी उद्देश्यों की सफलता की ओर यह महोत्सव जा रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की कामना की थी जिसे सीएम मनोहर लाल ने 2016 में पूरा किया। भगवद की शिक्षाएं गीता भारत और दुनिया के सभी हिस्सों तक पहुंचनी चाहिए। महोत्सव 2016 से बेहद सफल रहा है। धारा 370 समाप्त हो जानी चाहिए और भारत से कश्मीर को जुड़ जाना चाहिए। इस देश को पंथनिरपेक्ष बनाना है तो तीन तलाक जैसे कानून समाप्त होना चाहिए।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *