Dastak Hindustan

तेजस्वी यादव ने पटना में बिहार डेयरी और मवेशी एक्सपो 2023 का किया दौरा

पटना (बिहार):– बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में बिहार डेयरी और मवेशी एक्सपो 2023 का दौरा किया। बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो 2023 पर उन्होंने कहा, “इन दिनों बहुत सारे प्रयोग हो रहे हैं। आईवीएफ तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।”

पहलवान साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने के बयान पर उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद है। ऐसा नहीं होना चाहिए। लोगों को न्याय मिलना चाहिए।”

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने INDIA गठबंधन की बैठक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम PM उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित करने पर कहा, “कहीं किसी की कोई नाराज़गी नहीं है। यही तय हुआ है कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग कर लेनी चाहिए।”

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *