अयोध्या (उत्तर प्रदेश):- अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले तैयारियां जोरों पर हैं। लोकार्पण से पहले श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी तेजी से तैयार हो रहा है।
आज अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे पर फ्लाइट का ट्रायल हुआ. रनवे पर फ्लाइट उतरी। काफी देर तक रनवे पर फ्लाइट को दौड़ाया गया। इसके वीडियो भी सामने आये हैं।
ब्रह्मा-विष्णु-महेश कलयुग कब खत्म करेंगे? क्या सतयुग आने वाला है? वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के रनवे पर फ्लाइट चल रही है। काफी देर तक ट्रायल किया गया। अयोध्या एयरपोर्ट का जल्दी ही लोकार्पण होना है।
श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है। इसमें देश की बड़ी हस्तियां जुटने जा रही हैं। अयोध्या एयरपोर्ट को मंदिर के उद्घाटन से पहले तैयार कर लिया जाएगा, ताकि अति महत्त्वपूर्ण लोग आसानी से अयोध्या आ सकें। इसके लोकार्पण की तैयारियां चल रही हैं।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
.