Dastak Hindustan

अंतरिक्ष में दिखा अनोखा क्रिसमस-ट्री

नई दिल्ली :- क्रिसमस का त्योहार बस चंद दिन दूर है और इससे जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मौके पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA की ओर से एक बेहद खास फोटो शेयर की गई है, जिसमें अंतरिक्ष में बना क्रिसमस ट्री नजर आ रहा है। कई बार ऐसी फेक फोटोज वायरल वायरल हो जाती हैं, जिनके NASA की ओर से जारी किए जाने का दावा किया जाता है लेकिन इस बार नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने वाकई अपने आधिकारिक अकाउंट से इसे शेयर किया है।

 

तस्वीर में छोटे सितारों का एक झुंड NGC 2264 दिख रहा है, जो धरती से हजारों प्रकाश वर्ष दूर हैं और इनकी चमक के चलते क्रिसमस ट्री जैसे आकार बन रहा है। ऐसा लग रहा है कि सफेद और नीले रंग के सितारे इस क्रिसमस ट्री की सजावट हैं। NASA ने बताया कि इस झुंड को ‘क्रिसमस ट्री क्लस्टर’ भी कहा जाता है। यह क्लस्टर धरती से 2,500 प्रकाश वर्ष दूर है इस इमेज को NASA ने अलग-अलग टेलीस्कोप्स की मदद से कैप्चर किया है।

 

इस तरह क्लिक की गई अनोखी तस्वीर

NASA की चंद्र X-रे ऑब्जरवेटरी की मदद से नीले और सफेद सितारों से निकल रहीं X-रेज को कैप्चर किया गया है। इसके अलावा बैकग्राउंड में दिख रही हरे रंग की गैस नेबुला है, जो इस क्लस्टर का बड़ा हिस्सा है। इस गैस को कीट पीक पर मौजूद WIYN 0.9-मीटर टेलीस्कोप से कैप्चर किया गया है, जिसकी फंडिंग नेशनल साइंस फाउंडेशन की ओर से की जाती है। इसके अलावा फोटो में दिख रहे बाकी सफेद सितारे टू माइक्रॉन ऑल स्काई सर्वे का हिस्सा हैं, जिसे अंतरिक्ष की मैपिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *