सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र के शाहगंज में बड़हर रियासत की राजकुमारी दीक्षा ने राजधानी में आखरी सांस ली कोरोना काल के दौरान रियासत के राजकुमार कुंवर अभ्युदय ब्रह्म शाह के निधन से पूरा क्षेत्र गमगीन रहा कि अचानक रियासत की राजकुमारी दीक्षा की लंबी बीमारी का इलाज लखनऊ स्थित चिकित्सालय में कराया जा रहा था।
परंतु बीती रात उन्होंने भी आखरी सांस ली पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उन्हें कैंसर था।
परिणाम स्वरूप राजपुर बड़हर रियासत में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ उठी जो जहां से इस बात को सुना वही राजपुर रियासत की ओर दौड़ पड़ा।