नई दिल्ली :- रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। जियो के पास इस समय 44 करोड़ से ज्याद यूजर्स हैं। कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए अपने रिचार्ज प्लान्स के पोर्टफोलियों को कई कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। जियो के पास हर यूजर के लिए कुछ न कुछ खास है। आप अपनी जरूरत के मुताबिक सस्ता या फिर महंगा प्लान खरीद सकते हैं। आज हम आपको जियो के एक सस्ते प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपको कम दाम में 84 दिन की लंबी वैलडिटी मिलती है।
जियो ने पोर्टफोलियों में एक Value सेक्शन बना रखा है। कंपनी ने इसमें तीन प्लान ऐड कर रखे हैं। इसमें एक ऐसा प्लान है जिसमें यूजर्स को 400 रुपये से कम में लंबी वैलिडिटी, डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। आइए आपको इस प्लान की डिटेल जानकारी देते हैं।
जियो के Value Plan में मिलते हैं गजब के फायदे
रिलायंस जियो के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 395 रुपये वाला Value प्लान है। इसमें यूजर्स को 84 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ डेटा भी मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हो जो सिर्फ कॉलिंग ज्यादा करते हैं, यानी जिन्हें डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं होती। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग की सुविधा देती है।