घोरावल सोनभद्र। सिंबल अप नॉलेज कहे जाने वाले भारत रत्न कहे जाने वाले संविधान निर्माता कहे जाने वाले महापुरुष का पर निर्माण दिवस संत रविदास मंदिर के ओदार प्रांगण में आज मनाया गया जिसमें सैकड़ो के संख्या में साथी गण उपस्थित रहे और बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए लिया शपथ सीताराम जिला अध्यक्ष श्रीपती मास्टर पूर्व प्रधानाध्यापक छोटेलाल पूर्व प्रधान बसंत लाल पूर्व प्रधान अमृतलाल ब्लॉक मंत्री रामसागर मास्टर अमरनाथ बचायू श्याम सुंदर मास्टर उपस्थित रहे।