Dastak Hindustan

घोरावल के सभी स्कूलों में मनाया गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-  सोनभद्र घोरावल विकास खण्ड के अन्तर्गत आज बुधवार को विभिन्न परिषदीय स्कूलों, पब्लिक स्कूलों, इण्टर कॉलेजो में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालयऔराही के प्र . अ.नर्वदेश्वर प्रसाद पाठक के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

प्रार्थना सभा में विद्यालय की छात्रा मानसी , आरुषि एवं सौम्या ने भी डॉ० भीमराव जी के विद्यालयी जीवन से प्रथम कानून मंत्री के रूप में पदासीन होने तक के संघर्षगाथा का वर्णन किया। वहीं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक राकेश कुमार शुक्ल ने अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ भीमराव जी समय की परिस्थितियां अत्यंत विकट थीं फिर भी उन्होंने शिक्षा प्राप्त कर सबके लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया जहां जाति पाति का कोई बंधन नहीं रह गया।

इसी क्रम में अनुदेशिका सुनीता देवी ने बाबा साहब के जीवन एवं कार्यों का वर्णन किया एवं उनके जीवन से मिलने वाली शिक्षा के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन किरन कुमारी ने किया। इस अवसर पर चित्र कला व निबन्ध प्रतियोगिता अयोजित की गई l विद्यालय परिवार व बच्चे उपस्थित रहे l

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *