सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र में आज बुधवार डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रशांत पहाड़ी के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
प्रार्थना सभा में विद्यालय की छात्रा प्रिया पाठक, प्रज्ञा त्रिपाठी एवं श्रेयांशी ने डॉ भीमराव जी के विद्यालयी जीवन से प्रथम कानून मंत्री के रूप में पदासीन होने तक के संघर्षगाथा का वर्णन किया। वहीं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए हुए सामाजिक विज्ञान के शिक्षक पवन कुमार ने अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ भीमराव जी समय की परिस्थितियां अत्यंत विकट थीं फिर भी उन्होंने शिक्षा प्राप्त कर सबके लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया जहां जाति पाति का कोई बंधन नहीं रह गया।
इसी क्रम में संस्कृत शिक्षक डॉ वेदप्रकाश जी ने बाबा साहब के जीवन एवं कार्यों का वर्णन किया एवं उनके जीवन से मिलने वाली शिक्षा के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मीना सैनी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।