जयपुर (राजस्थान):- जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर हमला करने वालों की की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गोगामेड़ी को चार गोलियां मारी हैं।
बता दें कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ मौजूद है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “पिछले सरकार के समय से जिस तरह से गैंगवॉर पनपी और राजस्थान को अराजकता की अग्नि में धकेला गया, यह उसका ही दुष्परिणाम है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जो धमकियां मिली थी उसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी।
लेकिन उन्हें जिस स्तर पर सुरक्षा मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली। जिन लोगों ने यह किया है उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर सज़ा मिलनी चाहिए। हम सरकार बनने के बाद यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान में शांति हो और सभी गैंगस्टर्स को सज़ा मिले।”