कानपुर ब्यूरो :- अपहरण के बाद युवक की 2016 में हुई हत्या में वांछित चल रहे अभियुक्त को थाना पनकी पुलिस ने दबोच लिया।
गगागंज पनकी से गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक उर्फ दीपक मिश्रा निवासी G ब्लाक पनकी गंगागंज भाग 3 थाना पनकी के रूप में हुई। अभिषेक मु0अ0स0 134/2016 धारा 364/302/201/120 B भादवि में वांछित चल रहा था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।