हैदराबाद (तेलंगाना):- केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद में श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, “मैंने आज श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में दर्शन किए और उत्तराखंड में जो 41 श्रमिक फंसे थे। 17 दिन बाद उनके सुरक्षित बाहर आने पर माता का धन्यवाद किया।
जिन एजेंसियों और कर्मचारियों ने उनको(श्रमिकों को) बाहर लाने के लिए 17 दिनों तक दिन-रात काम किया है। मैं उन्हें भी धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की लगातार निगरानी के कारण ये मिशन सफल हो पाया।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत चुनौतीपूर्ण और कठिन था। जिन-जिन लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया। मैं सबका धन्यवाद करता हूं। बाबा बौख नाग की कृपा से यह अभियान सफल हो पाया। हिमालय हमें अडिग रहने तथा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिल्कयारा सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए श्रमिकों से टेलीफोन पर बातचीत की।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हैं कि उनका ये प्रयास सार्थक रहा। युगों-युगों तक जनता उन्हें याद करेगी कि वह श्रमिकों को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाए।”