महराजगंज ब्यूरो :- यूपी के महराजगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. महाराजगंज में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने अपनी ही साली के साथ शादी कर ली. मामला सामने आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए हैं. अब इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें कि महाराजगंज में 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद के लालच में पहले से शादी-शुदा शख्स ने अपनी साली के साथ ब्याह कर लिया, लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपी शख्स कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़िहारी गांव का रहने वाला है. आरोपी शख्स के बच्चे भी है. इसके बावजूद उसने सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए पंजीकरण कराया और साली के साथ ही ब्याह रचा लिया. शादी समारोह में उसको जो उपहार मिला, उसे भी लेकर चला गया।