नई दिल्ली :- इजराइल और हमास के बीच जिस तरह से टकराव शुरू हुआ उसके बाद अब यहां संघर्ष विराम का समझौता हुआ है। इस बीच पहली बार अमेरिका की ओर से तीन सैन्य विमान गाजा के लिए मानवीय मदद लेकर पहुंच रहे हैं। अमेरिका के तीनों सैन्य विमान मिस्र पहुंचेंगे और यहां गाजा के लिए मानवीय सामग्री को देंगे। इस पूरे टकराव के शुरू होने के बाद पहली बार अमेरिका की ओर से गाजा के लिए मानवीय मदद पहुंची है। इजराइल और हमास के बीच अस्थायी संघर्ष विराम का समझौता हुआ है। यह पहले चार दिन के लिए हुआ था, जिसे दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गयाहै। इस दौरान दोनों के बीच बंधकों की अदला-बदली होगी।
संघर्ष विराम के दौरान गाजा में हमास के द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छोड़ा गया और इसके बदले मानवीय मदद को यहां आने दिया जा रहा है।
इस संघर्ष के शुरू होने के बाद पहली बार अमेरिकी को ओर से तीन सैन्य विमान गाजा के लिए मेडिकल सप्लई, खाद्य सामग्री, सर्दियों के लिए जरूरीसामान आदि लेकर पहुंच रहे हैं। यूनए इस राहत सामग्री का वितरण गाजा में आम नागरिकों के बीच करेगा। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सैन्य विमान राहत सामग्री लेकर मिश्र पहुंचेंगे।
ये विमान आने वाले दिनों में यहां पहुंचेंगे। हालांकि इस संघर्ष की शुरुआत के बाद अमेरिका ने पांच कॉमर्शियल विमान से गाजा के लिए मिश्र में मदद भेजी है लेकिन सेना की ओर से पहली बार यह मदद गाजा के लिए पहुंच रही है। इस मदद को एल आरिश में यूएन द्वारा वितरित किया जाएगा।
संघर्ष विराम के बाद से कुल 50 बंधकों को रिहा किया गया है, जबकि फिलिस्तीन की ओर से 117 लोगों को रिहा किया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को दो दिन के लिए संघर्ष विराम को आगे बढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं बहुत ही सक्रिय रूप से इसमे शामिल रहा हूं जिसका नतीजा सकारात्मक आया है।