Dastak Hindustan

मिडकैप शेयरों में अगले हफ्ते भी जारी रहेगी तेजी

मुम्बई (महाराष्ट्र):- बाजार बीते हफ्ते वीकली आधार पर बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बीते हफ्ते बाजार मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे हफ्ते बढ़त पर बंद हुए। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो 23 नवंबर को खत्म होने वाले हफ्ते में रियल्टी ,मेटल , फार्मा, एनर्जी और ऑटो इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली जबकि पीएसयू बैंक, आईटी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली।

नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि मार्केट का ब्रेंथ काफी हेल्दी है और बाजार काफी कंफर्ट जोन में नजर आ रहा है। फिलहाल बाजार में कोई वौलेटाइल इवेंट्स देखने को नहीं मिल रहा है। बीते हफ्ते क्रूड ऑयल में जिस तरह से गिरावट देखने को मिली और जियो पॉलिटिकल तनाव कम हुआ है उसका असर आनेवाले हफ्तों में बाजार पर दिखाई देगा। मिडकैप शेयरों में अगले हफ्ते भी तेजी जारी रहेगी।

डेली बेसिस पर मिड और स्मॉलकैप में अंडरकरंट काफी स्ट्रांग नजर आ रहे है। बाजार में स्टॉक स्पेशिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है।

UNO Minda- टारगेट प्राइस 780 रुपये

ईवी सेगमेंट को लेकर कंपनी की स्ट्रैटजी काफी मजबूत नजर आ रही है। ईवी को लेकर कंपनी का कैपेक्स और अग्रेसिव प्लान काफी बेहतर है। आगे कंपनी का 20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और 25 फीसदी प्रॉफिबिलिटी ग्रोथ हासिल हो सकता है। ऐसे में इस स्टॉक में खरीदारी की राय होगी।

Kaynes Technology India Ltd- टारगेट प्राइस 2800 रुपये

KAYNES ने तेलंगाना (चरण 1) और कर्नाटक (चरण 2) में OSAT के लिए दो अलग-अलग इकाइयाँ स्थापित करके सेमीकंडक्टर पैकेजिंग की दिशा में अपनी शुरुआत कर रही है। कंपनी की रेवेन्यू गाइडेंस 1700 से 1800 करोड़ रुपये की है। कंपनी मौजूदा स्तर से काफी बेहतर नजर आ रही है। ऐसे में स्टॉक में खरीदारी की जा सकती हैं।

Apollo pipes – टारगेट प्राइस 850 रुपये

कंपनी का बिजनेस काफी हाई ग्रोथ सेक्टर में है। कंपनी का अपने विस्तार क्षमता को लेकर काफी एग्रेसिव नजर आ रही है। आगे स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

PI Industries- टारगेट प्राइस 4200 रुपये

पीआई इंडस्ट्रीज के पास हेल्दी प्रोडक्ट मिक्स के साथ घरेलू एग्रीकल्चर इनपुट बिजनेस में पांच दशकों से अधिक का अनुभव है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया। एग्रीकेमिकल सेक्टर में पीआई इंडस्ट्रीज ऐसी कंपनी है जो सेक्टर को आउटपरफॉर्म कर रही है। ऐसे में इस स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *