Dastak Hindustan

सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस का रेलवे ने किया मार्ग विस्तार

नई दिल्ली :- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 18311- 18312 सम्बलपुर-बनारस-सम्बलपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार विशाखापट्टनम स्टेशन करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप 18311/18312 विशाखापट्टनम-बनारस-विशाखापट्टनम द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन विशाखापट्टनम से 22 नवम्बर, 2023 से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को तथा बनारस से 23 नवम्बर, 2023 से प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं सोमवार को किया जायेगा।

फलस्वरूप 18311 विशाखापट्टनम-बनारस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 नवम्बर, 2023 से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को विशाखापट्टनम से 04.20 बजे प्रस्थान कर कोत्तवलसा से 04.52 बजे, विजयनगरम से 05.22 बजे, बोब्बिलि से 06.10 बजे, पार्वतीपुरम से 06.32 बजे, रायगड़ से 07.15 बजे, मुनिगुड़ा से 08.14 बजे, केसिंगा से 09.18 बजे, टिटिलागढ़ से 09.45 बजे, बलांगीर से 10.37 बजे, बरगढ़ रोड से 11.37 बजे, सम्बलपुर से 13.05 बजे तथा झारसुगुड़ा से 14.05 बजे छूटकर दूसरे दिन बनारस 09.25 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 18312 बनारस-विशाखापट्टनम द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 नवम्बर, 2023 से प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं सोमवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झारसुगुड़ा से 09.25 बजे, सम्बलपुर से 10.25 बजे, बरगढ़ रोड से 11.12 बजे, बलांगीर से 12.07 बजे, टिटिलागढ़ से 13.15 बजे, केसिंगा से 13.37 बजे, मुनिगुड़ा से 14.47, रायगड़ से 16.12 बजे पार्वतीपुरम से 16.52 बजे, बोब्बिलि से 17.15 बजे, विजयनगरम से 18.07 बजे तथा कोत्तवलसा से 18.35 बजे छूटकर विशाखापट्टनम 19.30 बजे पहुँचेगी। सम्बलपुर-बनारस-सम्बलपुर के मध्य इस गाड़ी का ठहराव एवं समय यथावत रहेगा।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01 कोच, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोच तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *