भीलवाड़ा (राजस्थान):- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने कहा, “मध्य प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है लेकिन इन्होंने वहां बहनों के लिए कुछ नहीं किया। यहां राजस्थान में हमने जितनी घोषणाएं की सभी को पूरा करने का प्रयास किया।
आपको सोचना पड़ेगा कि धर्म और जाति की बात चुनाव के समय क्यों होती है। असली नेता जिसने आपके लिए काम किया है वे काम के आधार पर वोट मांगते हैं।
उनकी (भाजपा) मध्य प्रदेश में 18 साल से सरकार है लेकिन वे जब मंच पर खड़े होते हैं। एक काम का नाम नहीं लेते… वहां भी वे धर्म और जाति के बारे करते हैं और उसी के आधार पर वोट मांगते हैं। ”
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “भाजपा डबल इंजन की बात करती है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने प्रचार किया तो भाजपा का एक इंजन सीज़ हो गया। आप यहां भी इनका इंजन सीज़ कीजिए, मैं विश्वास दिलाता हूं कि 2024 के महासंग्राम में हम इनका दिल्ली वाला इंजन भी फेल कर देंगे।”