मुंबई :- बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर खूब चर्चा में बनी हुए हैं। खबरें हैं कि किंग खान अपने जन्मदिन यानी 2 नवंबर को फिल्म का टीजर लॉन्च करेंगे।
सुपरस्टार खुद इस इवेंट को होस्ट करेंगे, जहां वह अपने फैंस के साथ इसे लाइव भी देखेंगे।
बेहद खास होगा शाहरुख खान 58वां बर्थडे :-
इतना ही नहीं इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए शाहरुख खान एक ग्रैंड पार्टी भी होस्ट भी करने वाला हैं। उनके इस बर्थडे बैश में बॉलीवुड सितारों का मेला लगने वाला है।बादशाह के इस बर्थडे पार्टी में बी-टाउन के बड़े से बड़े सेलेब्स समा बांधने वाले हैं।
सितारों का लगेगा मेला :-
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की इस पार्टी में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, राजकुमार हिरानी, एटली, सहित कई बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं। वैसे भी ये साल शाहरुख खान के लिए हर मायने में बेहतरीन है। इस साल उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान और जवान दी। इन दोनों फिल्मों ने रुपये बॉक्स ऑफिस करोड़ों रुपये छापे हैं। ऐसे में शाहरुख खान इस साल अपना बर्थडे अपने चाहने वालों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं।
कैसी है डंकी :-
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू , दिया मिर्जा, बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। बता दें कि शाहरुख खान की डंकी उनकी फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ से बिल्कुल अलग होने वाली है। डंकी में किंग खान का एक्शन अवतार को देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इसमें दर्शकों को एक ऐसी चीज दिखाई जाएगी, जो पहले किसी भी फिल्म में देखने को नहीं मिली।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें