Dastak Hindustan

नवोदय विद्यालयों की 9वीं और 11वीं कक्षाओं में प्रवेश के लिए लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई

नवोदय स्कूल एडमिशन :- देशभर के नवोदय विद्यालयों में सत्र 2024-25 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे छात्र या अविभावक जो अपने बच्चों को इन विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश दिलाना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया उनके लिए फॉर्म भरने का अंतिम मौका है।

दोनों ही कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। ऐसे में छात्र/ अविभावक एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के मुख्य बिंदु :-

एनवीएस क्लास 9th, 11th एडमिशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर पॉपअप में आपको दोनों ही कक्षाओं का लिंक दिखाई देगा।

आपको जिस भी कक्षा के लिए प्रवेश चाहिए उस लिंक पर क्लिक करें।

अब आपको पहले Click Here to Print Registration Form पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।

बाद में लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

अंत में पूर्ण रूप से भरे हर फॉर्म का प्रिंटआउट निकलना न भूलें।

प्रवेश के लिए योग्यता :-

दोनों ही कक्षाओं में एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। कक्षा 9 में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना आवश्यक है। इसके अलावा विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2009 से पहले और 31 जुलाई 2011 के बाद न हुआ हो।

इसी प्रकार क्लास 11 में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का 10वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और छात्र का जन्म 1 जून 2007 से पहले और 31 जुलाई 2009 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *