Dastak Hindustan

18 अक्टूबर से शुरू होने वाले टीकाकरण महा अभियान में बिना आधार कार्ड के भी लगेगा टीका : डी.डी.सी

कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा 6 माह में 26 लाख लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम को यथाशीघ्र सफल बनाने एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जिले को पूर्णत: सुरक्षित रखने के उद्देश्य 18 अक्टूबर को पुनः टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
जिला प्रशासन, दरभंगा एवं स्वास्थ्य विभाग, दरभंगा के द्वारा संयुक्त रूप से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
     दरभंगा जिला के टीकाकरण अभियान के नोडल पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को दरभंगा के 01 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों के पास आधार नम्बर नहीं है, वे फोटो युक्त कोई भी परिचय पत्र (निर्वाचन के अनुसार) यथा – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की ओर से दिया गया पासबुक, राज्य/केन्द्र सरकार की ओर से जारी सर्विस आई.डी. कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के दस्तावेज, पेंशन संबंधी दस्तावेज तथा वोटर आई.डी. कार्ड टीकाकरण केंद्र पर लाकर टीकाकरण करा सकते हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *