दिल्ली :- भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचीं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र में ली अखरी सांस बेदी काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और सोमवार 23 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।
बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी थे और उन्होंने 250 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिये थे। बेदी ने 1966 से 1979 के बीच 12 साल में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच और 10 वनडे मैच खेले थे।
इस दौरान उन्होंने कई मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी। बेदी का निधन भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत है क्योंकि वो उस स्पिन चौकड़ी का सबसे अहम हिस्सा और सबसे बड़ा नाम थे, जिसने दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया था और भारत को टेस्ट क्रिकेट में घरेलू जमीन पर एक ताकत बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।
बिशन सिंह बेदी लंबे वक्त तक भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 31 दिसंबर 1966 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। इस दौरान उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 266 विकेट हासिल किये थे।
भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी जी हम सबके बीच में नहीं रहे। ये बहुत ही दु:खद समाचार है यह क्रिकेट जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है…”