Dastak Hindustan

एलन मस्क ने अब एक्स के लिए किया दो नए प्रीमियम मेंबरशिप प्लान को लॉन्च करने का ऐलान

एक्स प्रीमियम मेंबरशिप प्लान :- दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा एक्स (पहले ट्विटर) का उपयोग किया जाता है। आज हम आपको इससे जुड़ी एक बड़ी खबर बताने जा रहे हैं। खबर ये है कि एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने प्लेटफार्म एक्स के लिए दो नए प्रीमियम मेंबरशिप प्लान को लॉन्च करने का ऐलान किया है।

हालांकि एक्स के मालिक एलन मस्क ने अभी तक इन दोनों मेंबरशिप प्लान की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। खबरों के अनुसार, एलन मस्क ने जानकारी दी कि इनमें से एक प्लान की कीमत एक्स प्रीमियम सदस्यता (8 डॉलर प्रतिमाह) से सस्ती होगी, जबकि दूसरा प्लान इससे महंगा होगा। कंपनी की ओर से विज्ञापन- फ्री प्लान पेश करने की योजना बना है। इसके तहत यूजर्स को प्लेटफार्म पर विज्ञापन नहीं देखना पड़ेगा।

एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि एक्स प्रीमियम मेंबरशिप के दो नए प्लान जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *