उदयपुर (राजस्थान):- उदयपुर की खेरवाड़ा थाना पुलिस द्वारा एक कार से 2 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई। ऋषभदेव डिप्टी हेरम्ब जोशी ने बताया, “विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले मे विशेष जांच अभियान चल रहा है। इसी क्रम में खेरवाड़ा थाना पुलिस द्बारा जांच की जा रही थी, जिस दौरान उदयपुर की ओर से एक गाड़ी के आने की सूचना मिली जिसमें संदिग्ध नकद राशि होने की आशंका जताई गई।
नाकाबंदी की गई और दो व्यक्तियों(हितेष भाई और जयेश भाई) को गाड़ी समेत गिरफ्तार किया गया। गाड़ी की सीट के अंदर से भारी मात्रा में नकद राशि बरामद की गई, जो लगभग 2 करोड़ रुपये है।”
वहीं 6 अक्टूबर को उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हवाला की एक करोड़ 48 लाख पचास हजार रुपए की राशि बरामद की, जिसे एक कार की सीट के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों तथा एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हवाला का पैसा किसके द्वारा भेजा गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बरामद राशि उदयपुर से गुजरात ले जाई रही थी।