कोलकाता (पश्चिम बंगाल):- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचे। अमित शाह आज सियालदह में एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। कोलकाता में राम मंदिर की थीम पर बने पंडाल के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “… अयोध्या में अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन होने से पहले ही उत्तर कोलकाता के पंडाल में कोलकाता वालों ने इसका(राम मंदिर) उद्घाटन कर दिया है। आज मैं पंडाल में जाकर माँ के आगे प्रार्थना करूंगा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार जल्द समाप्त हो।”
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमने छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए ढेर सारे काम किए हैं।
भूपेश बघेल आपने 5 साल में यहां पर क्या किया? मुझे मालूम है आप विकास का हिसाब-किताब नहीं करते हो। आने वाला चुनाव एक सरकार बनाने का चुनाव नहीं, आने वाला चुनाव विधायक को चुनने का नहीं है बल्कि आने वाला चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाले छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है।”
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला शुरू हो गया है।